मुख्य सचिव ने सचिवालय में इंट्री को लेकर जारी किया आदेश

Dehradun News : देहरादून। हाल के दिनों में सचिवालय में बॉबी पंवार और सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम प्रकरण के बाद शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि अवांछित प्रवेश को रोका जा सके।
मुख्य सचिव के कार्यालय आदेश के अनुसार सचिवालय प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा सचिवालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को पहचान पत्र (आइडेंटिटी कार्ड) प्रदान किया गया है और यह अपेक्षा की गई है कि प्रत्येक कार्मिक अपना पहचान पत्र धारण करके ही सचिवालय में प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र जारी करने का उद्देश्य सचिवालय सुरक्षा कर्मियों द्वारा सचिवालय परिसर में प्रवेश के समय आसानी से पहचान करना है और अवांछित प्रवेश को रोकना है।
आदेश में कहा गया, प्रायः यह देखा गया है कि लंबे समय से अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपना आधिकारिक पहचान पत्र धारण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अवांछित व्यक्तियों द्वारा भी सचिवालय में प्रवेश किया जा रहा है।
समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे अपना अधिकारिक पहचान पत्र धारण करके ही सचिवालय में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।