उत्तराखंड

Uttarakhand: दो जिलों में फिर से भारी बारिश का Yellow Alert

DM दून ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में मौसम आज भी मेहरबान रहा। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिलने पर लोग गर्मी से परेशान रहे। अब मौसम विभाग ने जनपद देहरादून और टिहरी में फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी पर डीएम दून ने आईआरएस सिस्टम के अधिकारियों को हरवक्त अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।


मंगलवार को राज्यभर में मौसम के साफ रहने की खबर है। देहरादून में जरूर दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला तो लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। शेष इलाकों में आम दिनों की तरह से लोगों को तेज गर्मी से जूझना पड़ा।


इसबीच मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए दो जनपदों देहरादून और टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश का अनुमान है।


उधर, देहरादून जिले में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर डीएम सोनिका ने आईआरएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र से किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित किया जाए।


उन्होंने विभाग से संबंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारिं को तैनाती स्थल पर बने रहने के साथ फोन ऑन रखने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button