उत्तरकाशी। जोशियाड़ा बैराज के पास सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से एक किशोर भागीरथी नदी में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने किशोर को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह का है। जोशियाड़ा में पढ़ाई के लिए रह रहा डुंडा ब्लॉक के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का मनीष उनियाल (15) पुत्र दुर्गा प्रसाद दवाई लेने बाजार गया था। वापसी के दौरान जोशियाड़ा बैराज पर सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर किशोर को बाहर निकाला। उसे 108 आपात सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया हैं।
मनीष गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पढ़ता था। वह, परिजनों के साथ जोशियाड़ा में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को भी घटना के बारे सूचित कर दिया गया है।