उत्तराखंडहादसा

चिरबटिया में बादल फटा, खेत और रास्ते तबाह

लोग भयभीत, सुरक्षित जगह पहुंचे, प्रशासन की टीमें मौके पर

Cloud Burst in Tehri Garhwal: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज घनसाली के चिरबटिया क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही सामने आई। पानी के साथ आए सैलाब में कई गांवों के खेतों संपर्क मार्ग, पुलिया, पुल, बिजली और पेयजल लाइनें तबाह हो गई। इसका असर रुद्रप्रयाग जनपद के सीमांत गांव लुठियाग में दिखा। गनीमत रही कि सुबह का समय होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब छह बजे त्युंखर ग्राम पंचायत के खेंज्वा नामी तोक में बादल फटने से नैलचामी गाड में उफान आ गया। देखते ही देखते पानी का सैलाब अपने साथ कई गांवों के खेतों, फसलों, पुल और संपर्क मार्गों को बहा ले गया। कई मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार उस वक्त भयानक मंजर सामने था। लोग सुरक्षित जगहों के लिए दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि लुठियाग समेत आसपास के गांवों में भी सैलाब का असर दिख रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हुई। हालांकि रास्तों के बाधित होन के कारण उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें आई। चिरबटिया के ग्रामीणों को स्कूल आदि में ठहराया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक की ग्रामपंचायत त्यूखर में भी कई हेक्टयर जमीन तबाह हो हुई है।

उधर, घनसाली तहसील के थार्ती-भटवाड़ा गांव के नैलचामी गाड़ में सैलाब आने से थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया बही गई हैं। जबकि थार्ती-चिरबाटिया निर्माणाधीन मार्ग पर पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button