हैवानियतः 6 साल की मासूम से मां के सामने ही गैंगरेप
Crime News: रुड़की में हैवानियत की हद पार करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कार में लिफ्ट देकर मां के सामने ही उसकी छह साल की बेटी से दुष्कर्म किया। उसके बाद कार सवार उन्हें गंगनहर के पास पटरी के पास छोड़क भाग गए। मां किसी तरह लहूलुहान बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने बेटी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार रात के वक्त कलियर क्षेत्र से एक मां अपनी बेटी को लेकर रुड़की जा रही थी। कोई वाहन नहीं मिला, फिर महिला के रोकने पर एक कार ने उन्हें लिफ्ट दी। बताया जा रहा है कि कार सवारों ने महिला को डरा धमकाकर उसके सामने ही छह साल की मासूम बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद वह दोनों को गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद महिला किसी तरह से बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने तत्काल मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। साथ ही महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया और घटना वाले क्षेत्र में रातभर कांबिंग की।
शनिवार को पुलिस ने कलियर थाने में संदिग्धों से पूछताछ भी की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अज्ञात कार सवारों की तलाश में जुटी हुई है।