
देहरादून। गर्मी से निजात मिलने में अब थोड़े दि नही बचे हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26 से 28 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 जून के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। विभाग के अनुसार इसबीच कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के उत्तराखंड के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 26 से 28 जून तक पर्वतीय जनपदों में बारिश की संभावना है। खासकर कुमाऊ मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत आदि में कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि 28 को मानसून के उत्तराखंड में दस्तक देने के बाद गर्मी से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। बताया कि 27 और 28 जून को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ इलाकों में भारी बारशि की संभावना है।
बताया कि पहाड़ों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते 29 जून को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में भारी बारिश संभव है।