Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। भाजपा के भीतर अंसतोष के चलते पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता व समर्थक तक लगातार पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। आज गुमानीवाला में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में पार्टी ज्वाइन की।
गुमानीवाला स्थिति एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित चुनावी कार्यक्रम के दौरान भाजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कहा कि जब कार्यकर्ता ही भाजपा से संतुष्ट नहीं है तो फिर साफ है कि क्षेत्रीय विधायक के विकास संबंधी दावे पूरी तरह से झूठ से सराबोर हैं। क्षेत्रीय जनता 15 साल से मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है।
रमोला ने कहा कि पिछले दिनों कई नगर निगम पार्षदों, पूर्व सभासदों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को बाय-बाय कर कांग्रेस ज्वाइन की। और आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सिलसिला जारी है। कहा कि इससे एक बात स्पष्ट हो गई कि कांग्रेस ऋषिकेश और प्रदेश में भाजपा को विदा करना तय कर चुकी है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा ने कहा कि कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र और प्रदेश में कांग्रेस के साथ ही परिवर्तन की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी की जीत का शुभ संकेत है।
मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री वीरभद्र मण्डल, सिकंदर सिंह, कलम सिंह कैंतुरा समेत दर्जनभर समर्थक शामिल थे।