Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि जातीय समीकरणों को भूल जाईए और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिलाओं के सम्मान के लिए ‘आप’ के पक्ष में डटकर खड़े हो जाईए। अपनों को भी समझाईए कि विकास चाहिए, तो इसबार 14 फरवरी को सिर्फ ‘झाड़ू’ का बटन दबाईए।
कुछ इस अंदाज में जनसंपर्क और प्रचार में निकले आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने सुबह सवेरे से शुरूआत कर दी थी। सोमवार के दिन सुपर रफ्तार कैंपेन के दौरान नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ आवास विकास, भरत बिहार, सर्वहारानगर, काले की ढाल, शास्त्रीनगर, नंदुफार्म आदि का चप्पा-चप्पा कवर किया।
काले की ढाल में नुक्कड़ सभा में डॉ. नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सिर्फ एक ही नारा है विकास। विकास शिक्षा का, स्वास्थ्य सुविधाओं का, रोजगार का, जनसुविधाओं का। भरोसा दिया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। पार्टी ने गारंटी स्कीम के तौर पर जो भी वायदे किए हैं, उन्हें हरहाल में पूरा किया जाएगा।
नेगी ने कहा कि उन्हें शहर से गांवों तक हर तरफ जनता का अच्छा रुझान मिल रहा है। इस चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चत है। मां गंगा उन्हें कामयाबी दिलाएगी। उन्होंने आमजन से 14 फरवरी के दिन आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील भी की।