
ऋषिकेश। कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में मतदाओं की पहचान, सुधार और छूटे वोटर को जोड़ने के उद्देश्य से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अपने बूथ कार्यकर्ताओं को लिस्ट बांटने का काम शुरू किया।
इस दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि बूथस्तर पर वोटर लिस्ट मौजूद होने से मतदाओं की पहचान के साथ ही उसमें त्रुटियों का सुधार और छूटे वोटरों का नाम जोड़ने के काम आसानी होगी। साथ ही मतदाताओं समय रहते लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। ताकि चुनाव के समय कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे। कहा कि इससे बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में मदद मिलेगी। जल्द वोटर लिस्टों के आधार पर घर-घर पहुंचकर कांग्रेस का प्रचार शुरू किया जाएगा।
युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने प्रदेश में 40 सीटों पर कॉर्डीनेटर नियुक्ति किए हैं। जिनके माध्यम से बूथों पर कमेटियाँ बनाकर चुनाव के लिए युवाओं और महिलाओं की टीम तैयार की जाएगी। जो कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जमीन तैयार करेगी।
इस मौके पर ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र बैलवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गुमानीवाला इकाई अध्यक्ष हीरा सिल्सवाल, जितेन्द्र त्यागी, ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल, सरोजिनी देवी, मंजू नाथ, शिवानी राणा, यशोदा राणा, स्वाति नौडियाल, शिवानी खत्री, हिमानी, पिंकी देवी, अनिस्का, आदित्य झा आदि मौजूद थे।