उत्तराखंड

Uttarakhand: मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर सरकार ने लिए बड़े फैसले

चौरासी कुटिया, जिम कार्बेट के विकास संबंधी प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Dehradun:  उत्तराखंड सरकार ने जंगली जानवरों के हमले से मृत और घायलों के मुआवजे की धनराशि में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया। बैठक में चौरासी कुंटिया और जिम कार्बेट से जुड़े स्थानों के विकास संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूर किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से मानव-वन्यजीव संघर्षों को कम करने और पीड़ितों को 15 दिनों के भीतर मुआवजा देने के निर्देश भी दिए।

Uttarakhand State Wildlife Board meeting
शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में कई निर्णय लिए गए। इसके तहत मानव वन्यजीव संघर्ष में मृत व्यक्ति के परिवार को 4 से बढ़ाकर 6 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा घायल को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं क्षतिपूर्ति के लिए 2 करोड़ रुपये का कॉरपस फंड बनाने और शिवालिक एलीफेंट रिजर्व की पुर्नस्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष में कमी के लिए प्रभावी कदम उठाने और घटना की सूचना होने के 15 दिनों में पीड़ितों को सहायता राशि देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बुग्यालों के संरक्षण पर ध्यान देने, बंदरों से फसलों के नुकसान को रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने को भी कहा। उन्होंने बैठक के निर्णयों की प्रगति की रिपोर्ट अगली बैठक में रखने के निर्देश भी दिए।

वनमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड वन संपदाओं वाला राज्य है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण में राज्य की जिम्मेदार और बढ़ जाती है। उनियाल ने जगंलों को बचाने के लिए जनसहयोग की अपील की। वहीं उन्होंने वनों से लोगों की आजीविका बढ़ाने की दिशा में और प्रयासों की जरूरत भी बताई।

बैठक में विधायक रेनू बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, अनिल नौटियाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड डॉ. समीर सिन्हा, एडीजी वी. मुरूगेशन एवं उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

जिम कार्बेट के बारे लिए गए निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिम कार्बेट ट्रेल की स्थापना, पर्यटन विभाग के सहयोग से जिम कार्बेट से जुड़े स्थानों को विश्व पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए कार्ययोजना बनाने, पट्टिका का निर्माण, ट्रैक मार्गों का जीर्णोधार करने और होम स्टे को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने सभी कामों को चरणबद्ध तरीके शुरू करने को कहा।

चौरासी कुटिया, रामबाड़ा, लिनचोली के लिए निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की मदद से राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चौरासी कुटिया का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा पुरोला के विकासखंड मोरी में धौला से वरी सेवा डोखरी 12.9 किमी मोटर मार्ग और दुगड्डा ब्लॉक के पुलिंडा-तच्छाली-स्यालिंगा 05 किमी मोटर मार्ग के अलावा रामबाड़ा में संग्रहालय और छोटी लिनचोली में चिंतन स्थल के निर्माण की घोषणा भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button