
ऋषिकेश। रायवाला आर्मी कैंट के एक क्वार्टर में बिहार निवासी एक सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को क्वार्टर में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने तहसीलदार के माध्यम से उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक बुधवार को छावनी से सूबेदार देशराज ने सूचना दी कि क्वार्टर नंबर 54-2 में 24 साल की विवाहित ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस पहुंची, तो उन्हें क्वार्टर में विवाहिता पिंकी का शव पंखे से चुन्नी के सहारे लटका मिला। पिंकी का पति पप्पू कुमार निवासी ग्राम भूसवर, जिला समस्तीपुर, बिहार आर्मी में सिपाही है। जो कि रायवाला आर्मी कैंट में ही तैनात है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की शादी को अभी चार साल ही हुए हैं। लिहाजा, उसके शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट (तहसीदार) की मौजूदगी में भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारण स्पष्ट होंगे।
हालांकि, पुलिस मृतका के पति से पूछताछ करते हुए मौत की वजह जानने के लिए तहकीकात में जुटी है। बता दें कि, विवाहित के दो बेटे हैं। जिनमें एक उम्र तीन तो दूसरे की एक साल है।