
ऋषिकेश। पंजाब सिंध क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शक्तिधर बहुगुणा की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रबंधन और अध्यापकों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह में महाविद्यालयों को दिए उनके योगदान की सराहना की गई।
समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ऋषिप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शक्तिधर बहुगुणा एक कर्तव्यनिष्ठ एवं विद्वान अध्यापक रहे। उनके सानिध्य में अध्ययन के बाद कई छात्र देश और विदेश में अनेक पदों पर विराजमान है। उनके द्वारा 38 वर्षों तक संस्कृत की सेवा की गई।
बता दें कि शक्तिधर बहुगुणा 38 वर्षों तक संस्कृत की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए हैं। वह साहित्य के अध्यापक थे। पिछले दो वर्षों से वह प्रधानाचार्य का पदभार भी संभाल रहे थे।
इस अवसर पर प्रबंधक विनोद घई, विद्यालय के कोषाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नवीन कुमार भट्ट, मुनीश्वर वेदाङ्ग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जनार्दन कैरवान, डॉ दयाकृष्ण लेखक, सुबोध बमोला, संदीप भार्गव, रूपेश जोशी, लालमणि व्यास, मंजू बेलवाल, प्रियंका गुप्ता, सुजीत भट्ट, जितेंद्र प्रसाद भट्ट, संजय भट्ट, शिवम डिमरी, महेंद्र नारायण शुक्ल, महेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।