
देहरादून। जो अभ्यर्थी वन आरक्षी (Forest Guard) के पदों के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वह भी अब ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी के 894 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।
UKSSSC द्वारा वन आरक्षी के 894 पदों की सीधी भर्ती के लिए पूर्व में 16 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे। जिसे आयोग ने अब बढ़ा कर 25 अक्टूबर कर दिया गया है। ऐसे में छूटे हुए अभ्यर्थी भी 25 अक्टूबर तक आवेदन भर सकते हैं। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के आवेदनों में कोई त्रुटि हो वह भी अपने आवेदनों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।
आयोग के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की विस्तारित अवधि मे अभ्यर्थियों को शुल्क अदा करना होगां कारण, इन पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञाप्ति शुल्क माफी के शासनादेश से पहले जारी होना है।
आयोग द्वारा इन पदों के लिए आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग EWS (Economically Weaker Section) श्रेणी का विकल्प भी रखा गया है। अभ्यर्थी ई के विकल्प को भी चुन सकते हैं।