
उत्तरकाशी। भारत-चीन सीमा (India-China border) पर तीन पोर्टरों के लापता होने की खबर सामने आई है। पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के साथ गश्त पर गए थे। वापसी के दौरान भारी बर्फवारी के कारण वे रास्ता भटक गए। आईटीबीपी ने पोटरों की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रबंधन और वायुसेना से मदद मांगी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार 15 अक्टूबर को आईटीबीपी की एक टीम भारत-चीन सीमा स्थित नीलापानी चौकी से बॉर्डर के लिए रवाना हुई थी। जिसमें उत्तरकाशी जनपद के तीन पोर्टर भी शामिल थे। गश्त के बाद टीम के साथ पोर्टर भी वापस लौट रहे थे, कि 17 अक्तूबर को भारी हिमपात के चलते पोर्टर टीम से बिछड़ गए। इन्हें 18 अक्तूबर को नीलापानी चौकी पर लौटना था।
बताया जा रहा है कि पोर्टरों को तलाशने के लिए नागा और नीलापानी चौकी से दो दल बुधवार सुबह रवाना हुई है। सीमा पर भारी बर्फवारी के कारण राहत और बचाव में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बताया गया कि पोटरों को तलाशने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।