युवाओं के श्रमदान से चमका प्राइमरी स्कूल

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। प्रतीतनगर ग्राम पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने स्कूल की चाहरदीवारी की मरम्मत के साथ अन्य सुविधाएं जुटाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणयुवाओं ने शनिवार को विद्यालय में श्रमदान कर परिसर के साथ ही आसपास उग आई झाड़ियों को काटा। साथ ही ट्रैक्टर से प्रांगण को समतल किया। इसबीच मौजूद ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने उनके इस सामाजिक योगदान की सराहना की। कहा कि वे स्कूल को दो सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, चाहरदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने और बॉलीबॉल सेट पंचायत के कोष से देने की घोषणा की।
ग्रामीणों के अनुसार कोरोना काल में स्कूल के बंद रहने से विद्यालय भवन के परिसर और आसपास झाड़ियां उग आई थी। झाड़ियों से स्कूल के ढ़कने का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे अपना अड्डा बन लिया था। विद्यालय की साफ-सफाई होने से असामाजिक तत्वों की पनाह नहीं बनेगा।
श्रमदान में प्रमोद चमोली, मुकेश तिवाड़ी, मुकेश भट्ट, नवीन चमोली, गंगाधर गौड़, प्रमोद रतूड़ी, चंद्र प्रकाश चमोली, नरेश थपलियाल, संतोष ठाकुर, राजेन्द्र रतूड़ी, अंकित तिवाड़ी, सुदेश कंडवाल, मनीष सेमवाल, महेश तिवारी, मनोज कंडवाल, सुचित झा आदि शामिल थे।