Pauri Garhwal News: पौड़ी गढ़वाल। जनपद के चाकीसैंण तहसील अंतर्गत बड़ेथ गांव में गुलदार के हमले से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत की खबर है। गांव से एक दिन पहले गुम बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालात में जंगल में मिला। जिसके बाद से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बृहस्पतिवार रात का है। जिसकी खबर शुक्रवार सुबह लगी, जब ग्रामीण और वनकर्मियों ने गांव से सटे जंगल में तलाश की। बड़ेथ गांव का आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह रावत बृहस्पतिवार रात अचानक गायब हो गया था। क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन और राजस्व विभाग को दी। शुक्रवार सुबह पुलिस, राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम को बच्चे का शव क्षत विक्षत हालात में गांव से कुछ दूर जंगल में मिला।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार सक्रिय है। गुलदार अब तक कई पालतु पशुओं पर हमला कर चुका है। वहीं उसे गांव के आसपास के क्षेत्र में भी देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद भी गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने, गश्त बढ़ाने और पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिसपर विभागीय अधिकारियों ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। बताया कि क्षेत्र में पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही है।