
ऋषिकेश। रायवाला में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने स्व. सजेंद्र चौधरी और स्व. शिवा ढौंडियाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेलों में रुचि लेने की सलाह दी। साथ ही बोले- उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
बुधवार को टूर्नामेंट के फाइलन मैच के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राजपाल खरोला ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कहा कि नई पीढ़ी खेलों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गई है। जबकि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल अधिक जरूरी हैं। युवाओं को खेलों में रुचि लेनी चाहिए। साथ ही युवाओं को खेलों के माध्यम से क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया।
इसबीच खरोला ने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो अब तक रायवाला में स्टेडिमय का निर्माण हो चुका होता। लेकिन 2022 में कांग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं का यह सपना पूरा कराया जाएगा।
रायवाला में क्रिकेट टूर्नामेंट सात अक्टूबर से शुरू हुआ। टूर्नामेंट में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में हरिद्वार की अन्ना टीम ने जीत दर्ज की। बुधवार को फाइनल मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिपंस दिव्या बेलवाल, ग्रामप्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी, रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी, संजय धनाई, मुकेश भट्ट, अजय धैनी, जसवीर शर्मा, नवीन, अमित शर्मा, धनपाल खरोला, मानसिंह तोपवाल, हिमांशु, मुकेश रयाल, आशीष डंगवाल, गणेश भारद्वाज, राव शादाब, सूरज राय, हिमांशु, अमित पटवाल, राकेश नेगी, दीपक शाही, साहिल कुमार आदि मौजूद थे।