उत्तराखंड
Big Breaking: राज्य सरकार देगी 50 हजार का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, आवेदन के 30 दिन में मिल जाएगी धनराशि

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कोरोना से हुई मौतों के मामले में परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। बोले- आवेदन के 30 दिनों में परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएम धाम ने इसके लिए जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार कोरोना से मौत होने पर मृतक के परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी।
बताया कि प्रभावित परिवार को तहसीलस्तर पर आवेदन करने के 30 दिन में मुआवजा दे दिया जाएगा। कोरोना से अपने परिजन खो चुके लोगों को सरकार की यह मदद काफी राहत देगी।