उत्तराखंडदेश

जुम्मा के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे धामी

सीएम ने पीडित परिवारों को चार-चार लाख के चेक सौंपे

बोले- आपदा प्रभावितों के साथ है सरकार, लोगों की समस्याओं को भी सुना

शिखर हिमालय डेस्क
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र जुम्मा गांव का दौरा किया। सीएम ने क्षति का जायजा लेने के साथ ही प्रभावितों से मुलाकात भी की। साथ ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के तौर पर चार-चार लाख रुपये के चेक सौंपे। कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की अतिरिक्त मदद की जाएगी।

सीएम मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत धारचूला के आपदाग्रस्त गांव जुम्मा पहुंचे। यहां उन्होंने बादल फटने के चलते गांव में तबाही का मंजर देखा। उन्होंने जुम्मा के जामुनी तोक में रेस्क्यू का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

relief amount distributed cm in dharchula

मुख्यमंत्री ने एलागाड़ स्थित एसएसबी कैंप में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिले। कहा कि दुःख के इस वक्त में सरकार उनके साथ है। उन्होंने पीडितों को प्रति मृतक 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। कहा कि प्रति मृतक एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से की जाएगीं

इसके बाद मुख्यमंत्री धारचूला पहुंचकर पर्यटक आवास गृह में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। यहां मृतकों के प्रति दो मिनट का मोन रखा गया। सीएम ने धारचूला के नौगांव (तरकोट) और मल्ली बाजार के आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात कर मदद की बात कही। साथ ही तत्काल जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि क्षेत्र में भू-गर्भीय परीक्षण के बाद सुरक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के प्रशासन के प्रयासों को सराहा। साथ ही निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यों को सरल कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। ताकि लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े।

एक महीने बढ़ी हैली सेवा
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले एक महीने के लिए क्षेत्र में हैली सेवा को बढ़ा दिया गया है। इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। बताया कि पिथौरागढ़ से हवाई सेवा सुचारू करने के प्रयास भी जारी हैं।

हैलीकॉप्टर से भी पहुंचेगा खाद्यान्न
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में आपदा से बंद सड़कों को जल्द खोलना हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र में तीन मांह के लिए खाद्यान्न भेज दिया गया है। जहां कमी होगी उन क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर से खाद्यान्न पंहुचाया जाएगा। कहा कि क्षेत्र में चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

यह भी बोले सीएम धामी
सीएम ने भ्रमण के दौरान धारचूला में काली नदी पर तटबन्ध के लिए सिंचाई विभाग के 42 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति की कार्यवाही जल्द पूर्ण होने की बात कही। बरम के गोगोई में भू कटाव रोकने को सुरक्षा दीवार के निर्माण करने की घोषणा भी की। कहा धारचूला के ग्वाल गांव में सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। व्यास खोतिला के भू कटाव की सुरक्षा हेतु धनराशि दी जाएगी।

यह भी रहे मौजूद
सीएम के आपदा प्रभावित इलाकों में भ्रमण के दौरान सांसद अजय टम्टा, डीएम डॉ. आशीष चौहान, एसपी सुखबीर सिंह, क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आशीष पुनेठा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button