शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। आईडीपीएल क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। दावा है कि आरोपी को जल्द अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह घर पर अकेली थी। इसबीच क्षेत्र का ही निवासी एक युवक उसके घर पहुंचा। आरोप है कि युवक ने पहले बातचीत की और इसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से छुटकर भाग निकली। घटना के बाद महिला सीधे शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची।
पुलिस ने शिकायत पर महिला की मेडिकल जांच कराते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि फिलहाल आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।