शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। मोबाइल एप्लीकेशन से बारिश कंट्रोल करने संबंधी बयान पर आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने आपदा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की आलोचना की। कहा कि उन्होंने सुर्खियों में बने रहने के लिए ही ऐसा बयान दिया है।
दरअसल, हाल में आपदा मंत्री डॉ. धन सिंह ने उत्तराखंड में बरसात को ऐप के जरिए बारिश कम या ज्यादा करने संबंधी बयान दिया था। जिसके बाद से उनकी बौद्धिकता पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में चुटकी ली जा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो फुटेज भी वायरल हो रह है।
आप नेता डॉ. राजे नेगी ने उनके बयान पर कहा कि ऐप के माध्यम से बारिश को मैनेज करने वाला डॉ. रावत का बयान उनकी बौद्धिकता को दर्शाता है। ऐसा बयान सिर्फ सुर्खियां बटोरे का हथकंडा है। कहा कि प्रदेश की जनता जब प्राकृतिक आपदा से त्रस्त है, जानें जा रही हैं, लोग बेघर हो रहे हैं, तब आपदा मंत्री को जिम्मेदारियां निभाने की बजाए बेतुके बयान सूझ रहे हैं।
डॉ. नेगी ने कहा कि आपदा मंत्री ऐसे बयानों से शायद भाजपा हाईकमान के सामने अपने नंबर बढ़ाना चाहते हैं। उन्हें आपदा की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के दुःखों से कोई मतलब नहीं है। कहा कि कुछ भी बोलने से पहले उन्हें अध्ययन जरूर करना चाहिए।