Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान को लेकर जिस तरह के इनपुट मिल रहे हैं, उससे प्रदेश की कांग्रेस लीडरशिप गदगद है। इसी के बूते वह अब सीटों के आंकड़ों का दावा भी करने लगे हैं। मगर, साथ ही उनके मन में एक आशंका भी घर किए हुए है। इसी लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों को खास निर्देश दे दिए हैं।
एक दिन पहले ही पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का कहना था कि इस चुनाव में जनता ने जिस तरह से मतदान को लेकर उत्साह दिखाया और हमें जो रुझान मिल रहे हैं, उससे साफ है कि जनता ने ‘परिवर्तन’ के लिए वोट किया है। हरदा चुनाव से पहले तो कांग्रेस को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या के सवालों से बच रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ने ही पार्टी को 45-48 सीट मिलने दावा किया है।
इस तरह के इनपुट की बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी कर रहे हैं। कांग्रेस अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। बावजूद इसके उन्हें अब भी किसी ‘खेला’ की आशंका सता रही है। जिस पर गोदियाल ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उम्मीदवारों और पार्टी जिलाध्यक्षों को सतर्क रहने को कहा है।
बकौल गणेश गोदियाल, निवेदन है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार व जिला अध्यक्षगण मतगणना स्थलों की बाहर से निगरानी, 10 मार्च मतगणना के दिवस तक सुनिश्चित करें।
यानि कि बहुमत के दावों के बीच उन्हें ईवीएम मशीनों में कथित ‘छेड़छाड़’ का की शंका है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने स्ट्रांगरूम में ईवीएम को थ्री लियर सिक्योरिटी में रखा है। जहां खासकर उत्तराखंड में ऐसी गुंजाइश कम ही नजर आती है।