अपराधउत्तराखंड

‘हाकम’ समेत 21 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

अब कानूनी तौर पर आरोपियों की चचल-अचल संपत्ति को जब्त करना आसान

UKSSSC Recruitment Scam: देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियां जब्त होना अब लगभग तय हो गया है। अब तक 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि गिरोह का फरार सरगना सादिक मूसा और योगेश्वर राव पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संबंधित आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद रायपुर थाने में 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले डीजी अशोक कुमार द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स को नकल माफियाओं पर नकेल कसने और अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति पर एक्शन के लिए आदेशित किया गया था।

इस केस में अब आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को कानूनी तौर पर जब्त करना आसान हो जाएगा। वहीं, इस मामले का सरगना अंबेडकर नगर यूपी निवासी सैयद सादिक मूसा को बताया जा रहा है। उसने केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की परीक्षाओं के पेपर लीक कराए हैं। उसका एक साथी योगेश्वर राव भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

इन पर लगा गैंगस्टर एक्ट

सैयद सादिक मूसा – निवासी अब्दुल्लापुर, अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
योगेश्वर राव – इंदिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
शशिकांत – रमेशपुरम तल्ली, हल्द्वानी, उत्तराखंड
बलवंत रौतेला – कोलीढेक, लोहाघाट, नैनीताल
हाकम सिंह रावत – लिवाड़ी, मोरी उत्तरकाशी, उत्तराखंड
केंद्रपाल सिंह – टीचर्स कॉलोनी, धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
राजेश कुमार चौहान – डायरेक्टर, आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन, जानकीपुरम, लखनऊ
जयजीत दास – ग्राम भिस्वा, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, हाल पंडितवाड़ी, देहरादून
अभिषेक वर्मा – शेरपुर, थाना बक्शी तालाब, सीतापुर, उत्तर प्रदेश
मनोज जोशी – ग्राम शेरा, जिला चंपावत, उत्तराखंड
मनोज जोशी – ग्राम मयोली, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड
दीपक शर्मा – गुरुतेगबहादुर, यमुनानगर, हरियाणा
महेंद्र सिंह चौहान – जसपुर, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड
हिमांशु कांडपाल – कांडा गूठ, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
तनुज शर्मा – गुरुद्वारा ओएलएफ, रायपुर चौक, देहरादून
अंकित रमोला – ग्राम सुनारा, नौगांव, पुरोला, उत्तरकाशी
चंदन सिंह मनराल – ग्राम लखनपुर, रामनगर, नैनीताल
जगदीश गोस्वामी – चांदीखेत, गोनाई, चौखटिया अल्मोड़ा
कुलवीर सिंह – तरला आमवाला, रायपुर, देहरादून (मूल निवासी शादीपुर, बास्टा, चांदपुर, बिजनौर)
दिनेश चंद्र जोशी – गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, नैनीताल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button