कांग्रेसियो ने स्वास्थ्य केंद्र पर किया प्रदर्शन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला में सुविधाएं जुटाने की मांग

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के लिए कमरा उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें रेफर कर दिया जाता है। चेताया कि हालात नहीं सुधरे तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
शनिवार को श्यामपुर न्यायपंचायत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला पहुंचे। स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति देखने पर भड़क उठे। रमोला ने फोन से सीएमओ देहरादून को हालात की जानकारी दी।
उनका कहना था कि इस केंद्र पर इलाज के लिए 15 गांव निर्भर हैं। आसपास के ग्रामीणों को यहां उपचार नहीं मिल पाता है। गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। केंद्र में तैनात चिकित्सक गिरीश रावत ने बताया कि उनके पास उचित व्यवस्था न होने के कारण गम्भीर मरीजों को ऋषिकेश रेफर किया जाता है।
प्रदर्शन में पूर्व राकेश कंडियाल, गोकुल रमोला, रणवीर चौहान, कुंवर सिंह गुसाईं, अमन पोखरियाल, प्रवीण बिष्ट, दीपक नेगी, कमल रावत, गजेंद्र विक्रम, धीरज थापा, मनमोहन डोबरियाल, रोशन व्यास, कुंवर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।