
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश्। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की ओर से बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न चिकित्सलयों में कार्यरत फार्मासिस्टों का सम्मान किया गया।
शनिवार को होटल घरौंदा में आयोजित कार्यक्रम में विनय भाटिया ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों और फार्मासिस्टों का एक समाज महत्व है। फार्मासिस्ट डॉक्टरों और मरीज के बीच की अहम कडी होते है।
इस दौरान क्लब ने निर्मल अस्पताल के अभिमन्यु पाल, सरकारी अस्पताल के भगवती प्रसाद भट्ट, एम्बुलेन्स 108 सेवा के विनोद सिंह, एम्स के पवन बगियाल और टीएचडीसी के सुनील राजपाल को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग, अध्यक्ष विशाल बिन्दल, सचिव कमल कालरा, विनय भाटिया, राजेश अरोड़ा, धीरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र पंत, दीपक पाहवा, आशीष नारंग आदि मौजूद रहे।