RSS से जुड़े विपिन कर्णवाल की मुसीबतें और बढ़ी
मुकदमे के बाद गिरफ्तारी और संपत्ति सीज करने को लेकर तहसील में प्रदर्शन
Ankita Murder Case: ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मामले में परिजनों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े विपिन कर्णवाल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। एक दिन पहले रायवाला में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी और संपत्ति सीज करने की मांग भी उठ गई है। आज क्षेत्रवासियां ने इस बारे एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
गुरुवार को तहसील परिसर में क्षेत्रवासियों ने आरएसएस से जुड़े विपिन कर्णवाल के खिलाफ एसडीएम के नाम तहसीलदार अमृता शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्णवाल की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने के अलावा ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण चिह्नित और बैंक एकाउंट की जांच कर सीज करने की मांग भी की गई है।
इस दौरान तहसील परिसर में क्षेत्रवासियों ने विपिन कर्णवाल के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया। मौके पर कांग्रेस नेता विजयपाल सिंह रावत, ग्रामसभा श्यामपुर के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, गढ़ी मयचक के पूर्व प्रधान जयेंद्र रावत, नगर निगम पार्षद राकेश सिंह, राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, पूर्व बीडीसी गुमानीवाला वीर सिंह नेगी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव बसंत सिंह बिष्ट, एडवोकेट राकेश देशवाल, राजेंद्र गैरोला, पूर्व सभासद रवि जैन, विजय राणा, योगराज दत्त नौटियाल, इंदु प्रकाश, गौरव लखेड़ा, अशोक शर्मा, हरीश असवाल, प्रवीण सिंह रावत, विजय चौहान आदि मौजूद थे।