लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए CDS
New CDS Lt Gen (R) Anil Chauhan : 40 वर्षों तक सेना में देश सेवा के बाद एक वर्ष पहले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को केंद्र सरकार ने नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्ति किया है। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के तौर पर भी कार्य करेंगे। ले. चौहान देश के दूसरे सीडीएस होंगे। यह पद बीते दिसंबर माह में एक हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की मौत से खाली था।
18 मई 1961 को जन्में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे। नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली। इसके बाद वह सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और 31 मई 2021 में रिटायर हुए।
रक्षा मंत्रालय की ओर जारी दी गई जानकारी के अनुसार, वह भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अपने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है।
सीएम धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) जी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।