24 घंटें में दिल्ली से बरामद हुई 2 नाबालिग बहनें, सकुशल
सोशल मीडिया पर अच्छी सेलरी वाली जॉब के झांसे में निकली थी घर से
Rishikesh News: ऋषिकेश। सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के झांसे में आई दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। फरीदाबाद हरियाणा के दो लड़कों ने उन्हें दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति ने कोतवाली में अपनी दो नाबालिग बेटियों के गायब होने की तहरीर दी। बताया कि उनके 17 और 15 वर्षीय दो बेटियां 27 सिंतबर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे से गायब हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। इसके लिए दो टीमें गठित की गई।
एक टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ की, तो दूसरी टीम ने ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार स्थित बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर सर्च किया। मालूम पड़ा कि दोनों बहनें सोशल मीडिया में फरीदाबाद हरियाणा के दो लड़कों के संपर्क में आई थीं, जिन्होंने उन्हें अच्छी सेलरी वाली जॉब दिलाने का प्रलोभन दिया।
बताया कि नौकरी को लेकर झांसे में आई दोनों बहनें 27 सितंबर की रात्रि बस से दिल्ली पहुंच गई। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीमों ने दिल्ली पहुंचकर दोनों नाबालिग बहनों को कश्मीरी गेट से सकुशल बरामद किया। बताया कि आरोपी दोनों लड़कों की जानकारी जुटाने के साथ तलाश जारी है।
पुलिस टीम में आईडीपीएल चौकी प्रभारी एसआई चिंतामणि मैठाणी, कांस्टेबल सचिन सैनी, युवराज सिंह, दुष्यंत, रोमिल, नवनीत नेगी, एसओजी देहात मनोज रहे।