
Aiims Rishikesh : ऋषिकेश। बीते सोमवार से एम्स ऋषिकेश में भर्ती शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम (Swami Raj Rajeshwarashram) की हालात स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनकी सघन जांच और उपचार जारी है।
एम्स के बुलेटिन के अनुसार बीते सोमवार शाम शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में सघन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों के अनुसार उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ बीते दिवस एम्स ऋषिकेश के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया था।
अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारत भूषण ने बताया कि अस्पताल में भर्ती के उपरांत उनकी स्वास्थ्य की प्रारंभिक पड़ताल व सघन जांचें कराई गई। उनके छाती के सीटी स्कैन से निमोनिया से ग्रसित होने का पता चला है। बताया कि उन्हें एंटीबायोटिक्स और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज का कोविड टेस्ट नेगेटिव है। इंसुलिन इंजेक्शन से उनकी शुगर को नियंत्रित किया जा रहा है। बीते दिवस से उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में सीसीयू में रखा गया है।