Breaking: सीएम धामी ने विकास योजनाओं को दी वित्तीय मंजूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विकास योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के लिए योजनाएं स्वीकृत की गइ्र हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास योजनान्तर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा, ऊधमसिंह नगर में बाउंड्रीवाल, गेट व गार्ड रूम निर्माण के लिए 01 करोड़ 83 लाख 78 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने पूर्व घोषणा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थैलीसैंण को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए 04 करोड़ 39 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत लगभग एक लाख लोग लाभान्वित होंगे।