Rishikesh: पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भावपूर्ण स्मरण

ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन और त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
मंगलवार को कांग्रेस भवन में विचार गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज हम जिस आजाद हवा में सांस ले रहे हैं, वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा और योगदान से ही संभव हुआ। उन्होंने 1917 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ चंपारण सत्याग्रह से आंदोलन की शुरूआत की। उनके योगदान को हमारे देश और दुनिया में सराहा जाता है। कहा कि गांधीजी के जीवन से युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर जयेंद्र रमोला, विजयपाल सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, मुकेश जाटव, सिंहराज पोसवाल, अशोक शर्मा, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, योगराज दत्त नौटियाल, हरि सिंह नेगी, मनीष जाटव, बप्पी अधिकारी, आदित्य झा आदि मौजूद थे।