Bus Accident: ऋषिकेश। तीर्थयात्रियों की एक बस बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौड़ियाला के पास सड़क में पलट गई। हादसे में 21 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार महाराष्ट्र के यात्री केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ से यात्रियों को लेकर वापस लौट रही एक बस संख्या यूके 08 1438 कौडियाला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायलों को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया गया।
खबर है कि बस में 2 बच्चों समेत 33 यात्री सवार थे। जो कि केदारनाथ से दर्शन कर हरिद्वार लौट रहे थे। घायलों में 7 यात्रियों का उपचार ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अन्य को देहरादून रेफर किया गया है।