Leopard Attack: पहाड़ों में गुलदार (Guldar) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन गुलदार के हमलों से लोग जान गवां रहे हैं। ताजा मामला लैंसडाउन डिवीजन के दुगड्डा रेंज अंतर्गत गोदी छोटी का सामने आया है। जहां गुलदार ने सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही महिला पर अटैक कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ सड़क को जाम भी किया।
जानकारी के अनुसार गोदी छोटी निवासी एक महिला रीना देवी (35) पत्नी मनोज चौधरी मंगलवार सुबह गांव से बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई थी। लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर अटैक कर उसे झाड़ियों में खींच दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों से ही जब ग्रामीणों को खबर लगी तो उनमें रोष फैल गयां ग्रामीणों ने मौके पर आकर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसबीच वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के आश्वासन के बाद ही शव उठाने दिया।
हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है, तो गांव में दहशत फैली हुई है। ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर सबसे अधिक भयभीत हैं।