
शिखर हिमालय डेस्क
रायवाला। युवक मंगल दल की ओर से दो दिवसीय मां वासंती माता वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि युवाओं को खेलों में उत्साह के साथ प्रतिभाग करना चाहिए।
शनिवार को रायवाला में युमंद के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल और जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ ने किया। पोखरियाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और बालक-बालिकाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। खेलों से अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ बेहतर भविष्य बनाया भी बनाया जा सकता है। ग्राम प्रधान सागर गिरी ने कहा कि युवाओं के लिए खेल सामग्री के साथ ही माहौल भी तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, उजपा के कनक धनाई, युवक मंगल दाल अध्यक्ष गौरव चौहान, अजय साहू, उपप्रधान जयनंद डिमरी, बिट्टू रावत, प्रवीण रावत, आर्यन गिरी, चंद्रमोहन पोखरियाल, मोनिका जुयाल, ज्योति देवरानी, बाबूराम प्रजापति, करण मौर्य, सूरज चौहान, विक्की चौहान, राहुल ठाकुर, शुभम, अनीश शर्मा, तन्नू रावत, राजन, अभिषेक, बृजपाल आदि मौजूद थे।