
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश Rishikesh News। बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी (Shivpuri) स्थित गंगा किनारे हाथी के हमले (Elephant Attack) में एक युवक के रौंदे जाने की खबर सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे मे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती थाने को सूचना मिली कि शिवपुरी गंगा किनारे (banks of river ganga) पर एक युवक शव पड़ा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव के आसपास देखा। जहां हाथी के पैरो के निशान मिले हैं। जिससे माना जा रहा है कि हाथी ने युवक को पैरों तले रौंद कर मार दिया। बताया जा रहा है कि मृत युवक यहां एक कैंप में काम करता था।
पुलिस के बाद सूचना पर वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी के अनुसार मृतक की पहचान मयंक डोभाल पुत्र आशाराम डोभाल विकासनगर (Vikasnagar) देहरादून के तौर पर हुई है। बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी गई है।