लहरों के रोमांच के लिए हो जाएं तैयार, राफ्टिंग सत्र शुरू
मुनिकीरेती में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने किया सत्र का शुभारंभ

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर राफ्टिंग सत्र 2021-22 का विधिवत शुभारंभ किया। गंगा में तकनीकी समिति की इजाजत मिलते ही लहरों का सफर शुरू हो जाएगा।
रविवार को गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद राफ्टिंग के शुभारंभ के लिए रिबन काटा। राफ्टिंग व्यवसायियों ने मां गंगा से नए राफ्टिंग सत्र की सफलता के लिए कामना की।
इस दौरान महाराज ने कहा कि पर्यटकों की पसंदीदा टूरिस्ट पैलेसो ंमें उत्तराखंड भी अपना स्थान बना चुका है। सरकार तमाम पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रयासरत है। कहा कि कोरोना काल में टूरिज्म इंडस्ट्री को खासा नुकसान हुआ। उनके लिए भी सरकार ने राहत पैकेज दिया है। कहा कि सरकार कौडिय़ाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन के विकास के लिए भी कोशिश में जुटी है।
कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने गंगा में रीवर राफ्टिंग व्यवसाय को स्थापित करने को स्थानीय युवाओं की मेहनत बताया। कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राफ्टिंग जोन में एंबुलेंस तैनात की जाएगी। उन्होंने कारोबारियों को पयर्टकों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान राफ्टिंग व्यवसायियों ने पर्यटन मंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की। मौके पर समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, राजेंद्र भंडारी, दिनेश कोटियाल, देवेंद्र रावत, किरण भट्ट, विनोद कुकरेती, योगेश बहुगुणा, विवेक चौहान, मदन बडोनी, राजेश पुंडीर, विकास भंडारी, हुकम सिंह रावत, विक्रम कोटियाल, राजू नेगी आदि मौजूद थे।