
गोपेश्वर। जनपद चमोली के नारायणबगड़ क्षेत्र से प्राकृतिक आपदा के कहर की खबर है। नारायणबगड़ के पंती इलाके में अतिवृष्टि से वाहनों के मलबे में दबने, मजदूरों की झोपड़ियों के क्षतिगस्त होने की सूचना है। फिलहाल मानव क्षति की खबर नहीं है। पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते सोमवार सुबह करीब 5 बजे पहाड़ से अचानक ही पानी के साथ मलबा और भारी भरकम बोल्डर पंती की तरफ बढ़ा। देखते ही देखते वहां सड़क किनारे खड़े एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए। पास ही सड़क निर्माण से जुड़े मजदूरों के अस्थायी ठिकानों, झोपड़ियों को भी मलबे ने चपेट में ले लिया। मजदूरों को जैसे ही मलबा आने का आभास हुआ, वह झोपड़ियां छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके चलते अभी अतिवृष्टि से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ की प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। इससे पहले स्थानीय लोगों भी राहत और बचाव में जुट गए। माना जा रहा है कि संभवतः पहाड़ के ऊपर बादल फटा हो। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।