
पिथौरागढ़। गुलदार के आतंक ने पहाड़ों में लोगों के जीवन को खतरे में डाला हुआ है। गुलदार के हमले का एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। जहां गुलदार ने एक 8 साल की बच्ची को अपना निवाला बना दिया।
घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पिथौरागढ के पाटा बजेटी इलाके में गुलदार एक मासूम को उठा ले गया। रातभर की तलाश के बाद ग्रामीणों ने बालिका के शव को दो किमी. दूर झाड़ियों से बरामद किया। हमले के वक्त आठ वर्षीय मानसी घर के अंदर थी। गुलदार ने घात लगाकर उसपर हमला किया और उसे उठा ले गया। इस दौरान मानसी के भाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए।
लोगों ने रातभर आसपास के इलाके में छानबीन की। तब करीब तीन-चार बजे के बीच बच्ची का शव दूर झाड़ियों में मिला। गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्र में खासी दहशत है। बताया जा रहा है कि तहसीलदार और रेंजर भी सुबह मौके पर पहुंच गए।