Crime : लाखों के जेवरात के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
एक हत्या के मामले में उम्रकैद का सजायाफ्ता, जमानत पर है बाहर

Crime Rishikesh :ऋषिकेश। एसओजीऔर पुलिस ने लगभग 12 लाख रुपये के जेवरात के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पर जमानत काट रहा है। दोनों पहले भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुके हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुप्रिया बिष्ट निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि 24 जून को वह परिवार सहित गंगोत्री गए थे। 25 जून को उन्हें घर के ताले टूटे होने की जानकारी सहेली सोनिया से मिली। गंगोत्री से वापस लौटने पर उन्हें घर के ताले टूटे होने के साथ सामान बिखरा हुआ मिला। घर से सोने और हीरे के जेवरात व ₹5000 नगद गायब थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की । आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और लोगों से पूछताछ के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को बहादराबाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी किरनपाल उर्फ रिकूं निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार और विजेन्द्र निवासी ग्राम सलोनीपीर माजरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल महादेवपुरम बहादराबाद हरिद्वार से जेवरात बरामद किए। वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।
बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। बताया कि वर्ष 2019 में भी वह विस्थापित क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़े गए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी विजेंद्र ने बताया कि पूर्व में वह हत्या के एक मामले में जेल गया था, हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया हुआ है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केआर पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला, आईडीपीएल चौकी प्रभारी चितांमणी मैठाणी, कांस्टेबल दुष्यंत, कुलदीप, विकास कुमार, एसओजी ग्रामीण से प्रभारी दीपक धारीवाल, हेड कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, जमुना शामिल थे।