
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। क्षेत्र में अलग जगहों पर गोर्खाली समाज की महिलाओं ने हरितालिका तीज पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की आराधना की। इसके बाद धार्मिक भजन और कीर्तन के साथ परंपरागत नेपाली लोकगीतों और नृत्यों पर पर खूब झूमे।
हरितालिका तीज पर्व के अवसर पर क्षेत्र की गोर्खली समुदाय की महिलाओं ने होशियारी मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की। साथ ही पारंपरिक, धार्मिक और नेपाली लोकगीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। पंडित गोविंद अधिकारी ने बताया कि भाद्र माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले हरितालिका तीज का गोर्खली समुदाय की महिलाओं में विशेष महत्व है।
इसी तरह छिद्दरवाला के हिमालय देवी मन्दिर और आईडीपीएल (वीरभद्र) स्थित दुर्गा मंदिर में भी पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन कर महिलाओं ने हरितालिका तीज मनाया। तीज पर्व के कार्यक्रमों में नेपाली समाज के साथ ही अन्य समुदाय की महिलाओं ने भी उत्साह के साथ प्रतिभग किया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा की मंडल महामन्त्री प्रिया ढकाल, पार्षद अनिता प्रधान, ईवकला शर्मा, बीना बंगवाल, यशोदा देवी, मंजू पाठक, सरस्वती अधिकारी, सीता शर्मा, राजकुमारी थापा, दुर्गा शर्मा, भवानी शर्मा, मंजू देवी, सपना गोसाईं, आरती थापा, लीला गोसाईं, स्नेहलता भंडारी, संगीता गुरूंग, लक्ष्मी गुरूंग, सीता उपाध्याय, उमा शर्मा, भवानी भुषाल, किरण भट्टराई, उमा मल्ल, उमा शर्मा, दीपाली शाही, अंजू शाही, मोहनी वशिष्ठ, नीता शर्मा, रेनू छेत्री, सुषमा थापा, प्रीति थापा के अलावा सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बंशीधर चमोली, मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष भट्ट, पंडित शलिकराम शास्त्री, धिराज थापा, बुद्ध बहादुर गुरूंग, अनिल भंडारी, वाईबी भंडारी, दिल बहादुर खत्री आदि मौजूद थे।