
उत्तराखंड में अभी भारी बारिश के चलते हादसों का दौर जारी ही है कि आज सुबह ही भूकंप आने की खबर है। जोशीमठ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल प् इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है। नेशनल सेटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि भूकंप सुबह 5.58 बजे आया है। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर दूर बताया गया है। बताया जा रहा है कि इसका असर आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया है। हालांकि कहीं से फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।