उत्तराखंडविविध

राशन कार्ड और पेंशन की आई सबसे ज्यादा शिकायतें

प्रतीतनगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, स्पीकर ने किया शुभारंभ

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 77 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। जबकि 63 शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया। शिविर में सबसे ज्यादा मुद्दे राशन कार्ड, आधार कार्ड व पेंशन के संबंध में आए।

शुक्रवार को प्रतीतनगर पंचायत भवन में बहुउद्देशीय शिविर का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान विकास खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों की समस्या से संबंधित 140 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। 48 नागरिकों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई और विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित 12 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया। शिविर में 20 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाणपत्र और 11 दिव्यांग लाभार्थियों के यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। राशन कार्ड संबंधी 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।

जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज बनाने और सतपाल सैनी ने वैदिकनगर को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की। ग्रामीणों ने सड़क व खेल मैदान पर अतिक्रमण, कूड़ा निस्तारण, पेयजल लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क समस्या भी अधिकारियों को बताई।

शिविर में समाज कल्याण, पशुपालन, चिकित्सा, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सहकारिता, खादी ग्रामोद्योग, कृषि एवं उद्यान विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्राम विकास एवं पंचायती राज, राजस्व, बैंक एवं बाल विकास विभाग के स्टाल लगाए गए। जिनके जरिए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर परियोजना निदेशक डीपीआरओ विक्रम सिंह, एसडीएम विकासनगर परितोष कुमार, तहसीलदार ऋषिकेश डा. अमृता शर्मा, जिपंस साहबनगर रीना रांगड़, प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, प्रधान गोहरीमाफी रोहित नौटियाल, शंकर दयाल धनै, चंद्रमोहन पोखरियाल, बीडीसी बबीता रावत, ज्योति जुगलान, कृष्णा जोशी, बाबी रांगड़, गणेश रावत, रमन रांगड़, बीना बंगवाल, सतपाल सैनी, राजेश जुगलान, हर्षमणी लसियाल, राजेंद्र तिवाड़ी, कुंदन लाल, सोहन सिंह पयाल, ऋषिराम शर्मा, मुकेश भट्ट, अंकित तिवाड़ी, अजय गिहार, अनिता शर्मा, सुनीता नेगी, अंजू देवी, दुलारी देवी, भागीरथी भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button