Doiwala Toll Plaza Accident: डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान एक महिला कर्मचारी घायल हो गईं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। टोल प्लाजा के केबिन में भी नुकसान बताया जा रहा है।
घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। देहरादून की ओर से सीमेंट लदा एक ट्रक टोल प्लाजा के करीब पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग के पास पलट गया। जिससे केबिन में कार्यरत युवती घायल हो गई। युवती के पैर में चोट लगी है। युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि संभवतः ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते वह डिवाडर से टकरा कर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का ब्यौरा लिया।