Motivational: ऋषिकेश। परीक्षा में पास होने की खुशी पार्षद पिता और पुत्री दोनों ने हरेला पर्व के तहत पौधे लगाकर सेलिब्रेट किया। साथ ही लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश भी दिया।
नगर निगम पार्षद और अधिवक्ता राकेश सिंह मियां की बेटी अनाहिता 10वीं में 94 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई तो पिता और पुत्री दोनों ने ही इस खुशी को पौधरोपण के जरिए सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया। शनिवार को उन्होंने देहरादून मार्ग स्थित ऋषिकेश वन रेंज के वनक्षेत्र में वनकर्मियों के साथ पौधरोपण में भागीदारी की। उन्होंने फल और छायादार पौधों का रोपण किया।
राकेश सिंह ने बताया कि बेटी के हाईस्कूल में पास होने के लम्हे को यादगार बनाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया। साथ ही कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इसी तरह से विवाह, जन्मदिन आदि पर मौके निकालने चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगेंगे, तो जंगल जिंदा रहेंगे, जो कि आने वाली दुनिया के लिए जरूरी है।
रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि आज रेंज में विभिन्न प्रजाति के सौ पौधे रोपे गए। मौके पर वन दरोगा रामपाल, समाजसेवी राजेंद्र पंत, वनवीट अधिकारी दीपक कैन्तुरा, सुरेंद्र सिंह, महावीर, प्रवीण, सुभाष बहुगुणा आदि मौजूद रहे।