Earthquake in Uttarkashi: उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि आज दोपहर में तीन बार झटके महसूस किए गए। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर में 12.37 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 12.54 बजे और 2.20 बजे दो और झटकों लगे। रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र भटवाड़ी ब्लॉक के जामक गांव के आसपास बताया जा रहा है। जमीन में इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
जनपद में भूकंप के झटके उत्तरकाशी के अलावा जोशियाड़ा, भटवाड़ी, मातली, मनेरी आदि में भी महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
5 दिन में दूसरी बार भूकंप
उत्तरकाशी क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में दूसरी बार भूकंप का झटका लगा है। इसस पहले 19 जुलाई की रात 11.56 पर हल्के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.6 बताई गई।