Uttarakhand: अगले दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट
Weather News: देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक 23 और 24 जुलाई को कई जिलों में भारी वर्षा संभव है। विभाग ने राज्यवासियों से सर्तक रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 23 जुलाई को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। वहीं 24 जुलाई को देहरादून और बागेश्वर जिले में भी कुछ जगहों पर कमोबेश ऐसी ही स्थिति रह सकती है।
बताया गया कि 25 जुलाई को पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं तेज बौछार हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि 26 जुलाई को गर्जना के साथ तेज बौछार पड़ सकती है। इसके बाद राहत के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग बाधित हो सकते हैं। नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। लिहाजा, ऐसे क्षेत्रों में सावधानी बरतनी जरूरी है।