
Agneepath Scheme: देहरादून। युवा अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जार रखे हुए हैं। सोमवार को युवाओं के भारत बंद के आह्वान पर दूने में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवाओं ने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन के जरिए विरोध जाहिर किया।
सोमवार को परेड ग्राउंड में जुटे युवाओं ने अर्धनग्न होकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। उन्होंने सेना की भर्ती में टीओडी (टूर ऑफ ड्यूटी) की स्कीम को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है।
उन्होंने कहा कि वो लोग कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। अग्निपथ योजना लाकर सरकार उनके भविष्य के साथ मजाक कर रही है। कहा कि हम लोग जान हथेली पर रखकर बॉर्डर पर देश की रक्षा करेंगे मगर, 4 साल बाद हमें नौकरी से हटा दिया जाएगा। यहां तक कि पेंशन भी नहीं मिलेगी।
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेकर सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की है।