CM धामी ने सौंणी देवी को सौंपी नए की घर की चाबी
गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
Chamoli Garhwal News: गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान रैणी आपदा में बेघर हुई सौणी देवी को नए घर की चाबी सौंपी। सीएम ने इस दौरान पालिका क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान के तहत करने की बात भी कही।
सोमवार को सीएम पुष्कर िंसह धामी नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। पुष्पा पासवान ने पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और शॉल प्रदान कर उनका स्वागत किया। धामी ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी निकाय का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में पार्किंग, भूस्खलन, बरसाती नालों और अन्य समस्याओं का समाधान हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा मार्ग का निर्माण किया गया है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की हालिया घोषणाओं को जिक्र भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रैणी आपदा में बेघर हुई वृद्वा सौणी देवी को नए घर की चाबी प्रदान की। जो कि ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने बनावाया है। नया घर मिलने पर सौणी देवी ने आभार जताया।
इस दौरान नीती माणा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक भोजपत्र की माला भेंट की। मौके पर ग्राफिक एरा के महानिदेशक डॉ. संजय जसोला, निदेशक (इंफ्रा) डॉ. सुभाष गुप्ता आदि मौजूद थे।