Run For Yoga: देहरादून। दून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले जनजागरूकता को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अधिकारियों ने रन फॉर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कहा कि निरोग रहने के लिए अपने जीवन में योग को शामिल करना जरूरी है।
सोमवार को घंटाघर से एमकेपी चौक तक आयोजित रन फॉर योग के प्रति जागरूकता के संदेश को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ अधिकारी भी दौड़ में शामिल हुए। धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है।
सीएम धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद रखने के लिए दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए। योगाभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। इससे विचार स्वस्थ और सकारात्मक रहते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का सभी से अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दौड़ की अगुवाई कर रहे एनसीसी कैडेट्स को देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया। इस दौरान उन्होंने दून शहर को स्वच्छ रखने का आह्वान भी किया। कहा कि आमजन क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यह मेरा ड्रीम सिटी के साथ जुड़ें।