Dehradun: जनसुनवाई में 131 शिकायतें दर्ज, अधिकतर निस्तारित

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा गया।
सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें डीएम सविन बंसल के समक्ष 131 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य यही है कि हम लोगो की शिकायतों और समस्याओं को सुने, उनका त्वरित निदान करें। कहा कि अमूमन लगता है कि लोगों को अपने कार्यो के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसके कारण ही फरियादी अपनी शिकायतें लेकर कलेक्ट्रेट आते हैं। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में चकराता-कांसी-बरोंधा-खबोउ-कोटा तपताड़ में रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग पर डीएम ने आरटीओ को कार्यवाही के निर्देश दिए। चकराता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित करने की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही को लिखा। वहीं भूमि सम्बन्धी मामलों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम बंसल ने कहा कि जनता की समस्याएं हल नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। मौके पर सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम प्रशासन जय भारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, एसडीएम हरिगिरि, कुमकुम जोशी, सीएमओ डॉ संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद थे।