योगाचार्य स्वामी माधवानंद मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

ऋषिकेश। योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वामी माधवानंद को नई दिल्ली में मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए की ओर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानि किया गया। स्वामी माधवानंद दो दशकों से योग के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
रविवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2024 के (10वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग के क्षेत्र में असाधारण योगदान योगदान के लिए स्वामी माधवानंद को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विवि हरियाणा के प्रो. डॉ. मदन मोहन गोयल ने योग की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। यूएसए की प्रसिद्ध वक्ता और लाइफ कोच पाल सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।
वहीं मुख्य अतिथि महंत रविंद्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद हरिद्वार ने स्वामी माधवानंद के योग के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। मौके पर डॉ. शाहिदा परवीन गांगुली, राजेश डंडोटिया प्रो. डॉ. एमएम गोयल, वीर कुंवर सिंह, प्रो. डॉ. तन्मय रुद्र, डॉ. पीके राजपूत, डॉ. विक गैफनी, डॉ. तरुण बजाज, डॉ. एवगेनिया झारिकोवा, दीपिका जोशी, आयोजक डॉ. अभिषेक पांडे, सदस्य डॉ. संतोष पांडे आदि मौजूद रहे।